नहीं रहेगा गणित का डर, आएंगे अच्छे नंबर

देहरादून। गणित व विज्ञान के डर से स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए ये विषय अब मुश्किल नहीं रहेंगे। राज्य परियोजना विभाग प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षण को व्यावहारिक व रुचिकर बनाने के लिए जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में विज्ञान केंद्र खोलने जा रहा है। इनमें शिक्षकों को गणित के जटिल सवालों व विज्ञान के सिद्धातों को छात्रों के लिए रुचिकर बनाना सिखाया जाएगा।

राज्य में शिक्षा के लगातर गिरते स्तर व स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि चिंताजनक है। निरीक्षण अभियानों में ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। विभाग का मानना है कि पुरानी शिक्षण पद्धति छात्रों में पढ़ाई से डर का सबसे बड़ा कारण है। छात्र गणित व विज्ञान को समझ पाने में असफल रहते हैं और इन विषयों के कारण स्कूल छोड़ देते हैं। राज्य परियोजना विभाग ने इन कारणों को देखते हुए राज्य के सभी डायट में विज्ञान केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इन केंद्रों में शिक्षकों को विज्ञान व गणित की कठिन पाठ्य सामग्री को प्रयोगों के माध्यम से पढ़ाने व शिक्षण की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा विभाग छात्रों को इन प्रयोगों से रूबरू कराने के लिए राज्य के 380 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने जा रहा है। राज्य परियोजना विभाग के अधिकारी बीएस नेगी ने बताया कि स्कूलों में स्थापित की जाने वाली प्रयोगशालाओं के लिए बजट जारी कर दिया गया है। साथ ही जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भी सर्वशिक्षा अभियान के बजट से चार-चार लाख रुपये विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर इन केंद्रों में गणित के लिए पाइथागोरस प्रमेय, भिन्न, जोड़, गुणा, भाग आदि को माडल्स के माध्यम से समझाने, विज्ञान के मूलभूत प्रयोगों जैसे विलयन, फिल्ट्रेशन आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक राधिका झा ने बताया कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान छात्रों के लिए सबसे अरुचिकर विषय हैं। ज्यादातर बच्चों के स्कूल छोड़ने के पीछे भी यही कारण रहता है। इन विषयों को रुचिकर बनाने के लिए राज्य परियोजना विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *