पटना भाजपा ने राजद पर भूख से मौत की अफवाह फैलाने का आरोप किया है। प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा के अनुसार भूख, मानवीय संवेदना से जुड़ा मसला है। इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिये। लेकिन राजद के लोग ऐसा कर रहे हैं।
श्री झा का दावा रहा कि प्रदेश की राजग सरकार भूख के प्रति संवेदनशील है। इस शर्मनाक स्थिति से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम भी हैं। इसी नीयत से प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां एक-एक क्विंटल अनाज सुरक्षित रखा जाता है। तमाम आयुक्त और जिलाधिकारियों को ऐसी नौबत न आने देने के लिए बहुत पहले से निर्देश है।