स्कूलों में आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे बच्चे

पटना पटना जिले के माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को ग्लोबल वार्निग और आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षकों के माध्यम से कक्षाओं में प्राकृतिक आपदा से बचाव संबंधी टिप्स बच्चों को बताया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन योजना निर्माण संबंधी मार्गदर्शिका तैयार की है।

प्राकृतिक आपदा जैसे-बाढ़, बादल फटना, आकस्मिक स्थानीय बाढ़, अत्यधिक वर्षा, सूखा, तुफान, चक्रवाती पवन, समुद्र की तुफान लहर, भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी और हिमानी पहाड़ खिसकना के बारे में विद्यार्थियों को न केवल जानकारी दी जाएगी, बल्कि इनसे बचाव के उपाय भी बताए जायेंगे। विद्यार्थियों को मानवजनित आपदा जैसे- दुर्घटना, औद्योगिक दुर्घटना, आग, आतंकवादी गतिविधियां और युद्ध के बारे में भी जानकारी दी जाएंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शिका को विद्यालयों में वितरित किया जा रहा है। मार्गदर्शिका में प्रशिक्षण से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी दी गयी है। विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन संबंधी कुछ इस तरह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि यह उसे बोझ नहीं लगे। जैसे किसी मनोरंजक खेल द्वारा विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। विद्यालयों में भाषण, समूह चर्चा, खुली बहस और प्रतियोगिता कार्यक्रम को कराया जाएगा। यहां तक कि पोस्टर प्रदर्शनी और संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *